हापुड़ रोडवेज डिपो में चालक और परिचालकों की मनमानी कम नहीं हो रही है। कभी बिना बताए अनुपस्थित हो जाते हैं तो कभी स्टॉप पर बस रोके बिना निकल जाते हैं। तीन दिन से रोडवेज बस के साथ चालक और परिचालक लापता है, जिससे फोन से भी संपर्क नहीं हो पाया है। साथ ही यात्रियों को सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं।
हापुड़ डिपो में तैनात चालक अमित कुमार रोडवेज बस में यात्री लेकर 18 अप्रैल को बरेली के लिए रवाना हुआ था, जिसे 19 अप्रैल को वापस बस के साथ डिपो पहुंचना था। लेकिन चालक देर शाम तक डिपो नहीं पहुंचा, जिसके बाद चालक और परिचालक से फोन से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन कोई संपर्क नहीं हो सका।
पिछले तीन दिन से रोडवेज लापता होने से यात्री बस की किल्लत से जूझ रहे और डिपो को भी रोजाना आय का नुकसान हो रहा है। रोडवेज बस के साथ चालक और परिचालक के लापता होने से राजस्व का घाटा तो हो ही रहा है साथ ही यात्रियों को सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। रविवार को रोडवेज बस की लोकेशन बरेली रोडवेज मिलने पर अधिकारियों ने डिपो से टीम को बस लाने के लिए भेजा है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि चालक और परिचालक बस सहित पिछले तीन दिन से डिपो नहीं पहुंचा है। बस और चालक के डिपो पहुंचने पर ही कारण का पता लग सकेगा और कार्यवाही भी की जाएगी।