हापुड़ शहर के बाहरी क्षेत्रों में 1.60 करोड़ से पेयजल संबंधित समस्या का समाधान होगा। जल्द ही सात मोहल्लों में पेयजल पाइप लाइन बिछाने, हैंडपंपों का रिबोर और अन्य कार्य किए जाएंगे। इसके लिए नगर पालिका ने टेंडर निकाल दिए हैं, जो एक जुलाई को खुलेंगे। 15 वें वित्त आयोग व पालिका निधि से यह कार्य होंगे।
15 वें वित्त आयोग व पालिका निधि से पेयजल की कमी जल्द ही दूर होने वाली है। 1.60 करोड़ से पेयजल आपूर्ति में सुधार होगा, जिससे सात मोहल्लों में पेयजल पाइप लाइन बिछेगी। जिससे हर घर तक पानी पहुंचेगा।
दिल्ली रोड पर शिवा बजाज से डीएवी स्कूली तक 30.95 लाख से 2365 मीटर, 30.77 लाख रुपये से मोहल्ला इंद्रलोक की विभिन्न गलियों में पुरानी पेयजल पाइप लाइन के स्थान पर नई 1800 मीटर, गढ़ रोड व प्रहलाद नगर में 19.74 लाख रुपये से 1407 मीटर, जरोठी रोड स्थित नवदुर्गा कॉलोनी में 14.32 लाख रुपये से 1150 मीटर, 15.93 लाख रुपये से फूलगढ़ी कोटला में 550 मीटर, 5.99 लाख रुपये से हर्ष विहार में 577 मीटर पेयजल पाइप लाइन बिछाई जाएगी।
इसके अलावा मोहल्ला कविनगर, बस अड्डा, पालिका कैंपस स्थित पंप नंबर एक, स्वर्ग आश्रम रोड फायर ब्रिगेड स्थित पंप व कोटला पुराना में रेत आने के कारण बोरिंग का कार्य 16.48 लाख रुपये से कराया जाएगा। साथ ही 30.17 लाख रुपये से 55 हैंडपंपों का रिबोर कराया जाएगा। इस संबंध में नगर पालिका के ईओ व डिप्टी कलक्टर मनोज कुमार का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया चल रही है।