हापुड़ शहर की करीब सवा लाख की आबादी की जल्द ही पेयजल को लेकर समस्या खत्म होगी। अमृत योजना 2.0 के तहत आधे शहर की आबादी के लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेज दी गई है। करीब 25 करोड़ रुपये से नई पेयजल पाइप लाइन बिछाने, पानी के कनेक्शन देने, नलकूप व ओवरहेड टैंक बनाने का कार्य होगा। जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
जल निगम द्वारा पूरे शहर को शुद्ध व बेहतर पेयजल आपूर्ति के लिए काम किया जा रहा है। कुछ माह पहले भेजी 30 करोड़ रुपये की डीपीआर को स्वीकृति मिल चुकी है। अब जल निगम के अधिकारियों ने शेष आधे शहर के लिए भी पुरानी डीपीआर को संशोधित कर शासन को भेज दी है। जिसके बाद बुलंदशहर से आते समय सीधे हाथ वाली सड़क से लेकर फ्री गंज रोड से शहर का आधा हिस्सा शामिल होगा। हालांकि, इस क्षेत्र में गढ़ रोड के कुछ हिस्सों में ही अधिक समस्या है। शेष शहर में पानी की आपूर्ति सही प्रकार से हो रही है।
बता दें कि नगरों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने ही अमृत योजना की शुरूआत की थी। अब योजना को केंद्र, प्रदेश व संबंधित नगर पालिका मिलकर संचालित कर रहे हैं। इस योजना के तहत शहरवासियों की पेयजल, सीवर से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है।
जल निगम नगरीय सहायक अभियंता विशाल रूहेला- ने बताया की योजना के पार्ट एक की डीपीआर बनाकर भी शासन को भेज दी गई है। कोशिश है कि जल्द से जल्द इस डीपीआर को स्वीकृति मिल जाए। दूसरे पार्ट की डीपीआर को पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है।