जनपद हापुड़ में नगर में पेयजल किल्लत वाले इलाकों में अब नई पाइल लाइन बिछेगी। ऐसे क्षेत्रों में सप्लाई वाले पाइप की चौड़ाई बढ़ाकर साढ़े तीन इंच की जाएगी। जल निगम अमृत योजना फेज-2 के तहत यहां पाइप लाइन, ओवरहैड टैंक व नलकूप बनाएगा।
शहर के अधिकतर घरों में पंप के माध्यम से ही ओवरहेड टैंक का पानी पहुंचता है। लेकिन दो इंच की पाइप लाइन काफी पुरानी हो चुकी है और इसमें जगह-जगह लीकेज है। बढ़ती आबादी और दबाव के कारण पानी का प्रेशर अब पहले जैसा नहीं रह गया है। ऐसे में जल निगम द्वारा पाइप की चौड़ाई दो से साढ़े तीन इंच करने का फैसला लिया गया है।
अब जल निगम अमृत योजना फेस-2.0 के तहत वार्डों को स्मार्ट बनाने की जुगत में लग गया हैं। इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए है, ताकि मोहल्लों में 24 घंटे पानी मुहैय्या हो सके। जिसके तहत हापुड़ के 41 वार्डों में से ऐसे इलाकों को चुना जा रहा है, जहां पानी की दिक्कत सबसे अधिक है। इसके लिए नगर पालिका से जमीन की डिमांड के साथ अंतिम सर्वे किया जा रहा है। जल्द ही लोगो की पानी की समस्या दूर हो जाएगी।
बाबूगढ़ में अमृत योजना द्वितीय के तहत 3.5 करोड़ से कार्य शुरु हो गया है। सात किलोमीटर पानी की पाइप लाइन बिछाई जाएगी, जबकि एक ओवरहेड टैंक का निर्माण किया जाएगा। जल निगम अमृत योजना फेज-2 के तहत करीब एक हजार घरों को पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे और इलेक्ट्रोनिक मीटर लगेंगे। नौ माह में कार्य पूरा होने के बाद प्रोजेक्ट को नगर पंचायत के हैंडओवर कर दिया जाएगा। निर्माण के बाद रखरखाव की जिम्मेदारी नगर पंचायत को सौंपी जाएगी।
जल निगम सहायक अभियंता नसीम अहमद- ने बताया की प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। नगर पालिका से जमीन मांगी जा रही है। इस सिलसिले में डीएम से भी पत्राचार किया जा रहा है, ताकि जल्दी ही जमीन मिल सके।