हापुड़ में नगर पालिका जल्द ही चार मोहल्लों में पुरानी पेयजल व सीवर लाइन को हटाकर नई पाइप लाइन विछई जाएगी, इस पर करीब 33 लाख रुपये खर्च होंगे। मोहल्ला शिवनगर, न्यू सुभाष नगर, जवाहर गंज व सूरज गंज में यह कार्य होंगे, जिनकी टेंडर प्रक्रिया इसी माह पूरी हो जाएगी।
नगर पालिका द्वारा 33 लाख रुपये से पेयजल और सीवर लाइन बदली जाएगी। इससे पेयजल और सीवर लाइन से संबंधित समस्या समाप्त होगी। जिससे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।
21.29 लाख से मोहल्ला जवाहर गंज ताराचंद क्वार्टर वाली गलियों में बक्से वाली गली में पुरानी पेयजल एवं सीवर लाइन के स्थाना पर नई 110 एमएम पीवीसी व 200 एमएम सीवर पाइप लाइन का कार्य, वार्ड नंबर 23 के मोहल्ला सूरज गंज में पुरानी पेयजल एवं सीवर लाइन के स्थान पर 110 एमएम पीवीसी व 200 एमएम सीवर पाइप लाइन बिछाने का कार्य 7.45 लाख और मोहल्ला शिवनगर व न्यू सुभाष नगर की विभिन्न गलियों में 110 एमएम पीजीसी 203 मोटर पेयजल पाइप लाइन बिछाने कार्य 4.28 लाख रुपये से किया जाएगा।