जनपद हापुड़ के परिषदीय सरकारी स्कूलों के 40 हजार बच्चों को जूते, मोजे, स्कूल बैग, ड्रेस के लिए धनराशि नहीं मिली है।
जनपद के 498 परिषदीय सरकारी स्कूलों में 78 हजार बच्चे शिक्षण कार्य करते हैं। यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को प्रतिवर्ष जूते, मोजे, स्कूल ड्रेस, बैग के लिए 1200 रुपये मिलते हैं।
अब शैक्षिक सत्र शुरू हुए छह महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक केवल जूते, मोजे, स्कूल ड्रेस और बैग के लिए 38 हजार बच्चों को धनराशि मिल सकी है। अभी भी 40 हजार बच्चों के अभिभावक धनराशि के मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
धनराशि नहीं मिलने के कारण बच्चों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। बच्चों के अभिभावक उन्हें ड्रेस नहीं दिला सके हैं। बच्चों के अभिभावकों के खातों में उक्त धनराशि भेजी जाती है। धनराशि सीधे डीबीटी के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों के खाते में पहुंचती है। शेष अभिभावक इंतजार कर रहे हैं।
हापुड़ बीएसए-अर्चना गुप्ता ने बताया कि डीबीटी के माध्यम से स्कूलों के खातों में जूते, मोजे, स्कूल ड्रेस और बैग के लिए धनराशि भेजी जा रही है। धनराशि भेजने का कार्य चल रहा है। जिन बच्चों के अभिभावकों को अभी तक धनराशि नहीं मिली है उसे जल्द मिलने की उम्मीद है।