जनपद हापुड़ में पिछले तीन दिन से हो रही झमाझम बरसात से जहां फसलों और लोगों को राहत मिली है, वहीं इसके दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं। झमाझम बारिश से हाल ही में बना एनएच 09 कई जगह से धंस गया। जिसके कारण इस पर वाहनों के संचालन में खतरा बन गया है।
जिले भर में लोगो को भारी बारिश का सामना करना पड़ा। लगातार कई घंटों तक हुई बरसात के कारण सबसे अधिक नुकसान हाल ही बने एनएच -09 बाईपास को हुआ है। हापड में बुलंदशहर रोड कट से वैट तक हाईवे करीब 20 से अधिक स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुआ है। हाईवे के नीचे की मिट्टी बह जाने के कारण यह अंदर से खोखला हो गया है। किनारों के अलावा कुछ स्थानों पर तो इसमें बीच में गड्ढे हो गए हैं।
वाहन चालकों को इससे दिक्कत हो रही है। जो वाहन चालकों को बेहद खतरनाक हैं, हालांकि इन स्थानों पर हाईवे कर्मचारियों द्वारा मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। लेकिन फिलहाल ऐसे स्थान वाहनों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। ऐसे में वाहन चालकों से अपील की जा रही है कि वे हाईवे पर ध्यान से यातायात करें।
इसके अलावा शहर के अंदर के रास्ते भी क्षतिग्रस्त हुए है। शहर में रास्ते जगह- जगह से धंस गए हैं। इसके अलावा गोल मार्केट में दुकानों में पानी भरने से लोगों को खासा नुकसान हुआ है। थोड़ी सी बारिश से गोल मार्केट में पानी भर जाता है। जिससे लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
एडीएम संदीप सिंह का कहना है कि बारिश से जो भी नुकसान हुआ है, उसका आंकलन किया जा रहा है। हाईवे आदि की मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं।