जनपद हापुड़ के गांव हबीसपुर बिगास के बाल्मीकि बस्ती में जल निकासी व्यवस्था चौपट होने से रास्तों में गंदा पानी भरने से जलभराव हो रहा है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है। साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से बीमारी का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन कर समस्या के समाधान की मांग उठाई है।
गांव निवासी राजेश बाल्मीकि ने बताया कि गांव में सफाई व्यवस्था चौपट होने से जल निकासी बाधित हो रहा है। चारों ओर गंदगी का आलम है। जगह जगह गंदगी के ढेर लग गए हैं और सफाई न होने के कारण तालाब भी ओवर फ्लो हो गया है। जलनिकासी की व्यवस्था न होने से यह समस्या उत्पन्न हुई। जिससे घरों से निकलने वाला गंदा पानी रास्तों में भर रहा है।
उन्होंने बताया कि जलभराव के कारण लोगों का रास्ते से गुजरना मुश्किल हो रहा है। जलभराव होने से गांव में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता चला जा रहा है, जिससे कभी भी महामारी फैल सकती है। इस संबंध में ग्राम प्रधान से भी शिकायत की गई, लेकिन आश्वासन के बाद भी कोई समाधान नहीं हो सका है जिससे लोगों में रोष है। ग्राम प्रधान बबली देवी का कहना है कि जल निकासी के लिए नाला निर्माण की शुरुआत कर दी गई है, जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।