हापुड़ शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा आठ करोड़ रुपये से गढ़ रोड पर नाले का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए सोमवार को अलीगढ़ मुस्लिम विवि के स्ट्रक्चर डिजाइन सिविल के एचओडी जावेद आलम और उनकी चार सदस्यीय टीम ने सर्वे किया। जिसके बाद लोगों को जलनिकासी की समस्या का समाधान मिलेगा।
जलभराव की समस्या से निपटने के लिए गढ़ रोड पर रेलवे फाटक से लेकर ततारपुर बाईपास तक नाले का निर्माण समग्र विकास योजना के तहत होगा। अभी डीएम आवास की तरफ वाले नाले का निर्माण आठ करोड़ रुपये से होना है। वर्तमान में इस नाले की खराब डिजाइनिंग के कारण गढ़ रोड के मोहल्लों में बिना बरसात जलभराव रहता है। इस कारण फैक्टरी स्वामियों और हजारों लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है।
सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को बरसात मे होती है। बरसात के दौरान जल निकासी ना होने के कारण जलभराव से लोग परेशान रहते है। नाला बनने से हजारों लोगों की जलनिकासी की समस्या का समाधान होगा।
प्राधिकरण के प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि टीम ने नाले की गहराई, पानी के बहने का फ्लो, स्ट्रक्चर, ऊंचाई आदि का आधुनिक मशीनों से भौतिक सत्यापन भी किया है। 20 दिनों में टीम अपनी रिपोर्ट देगी और उसके बाद टेंडर निकालकर निर्माण शुरू होगा।