हापुड़ में मोदीनगर मार्ग पर नगर पालिका द्वारा लगभग 1.50 करोड़ की लागत से नाले का निर्माण कराया जाएगा। जिससे हजारों लोगों को राहत मिलेगी। जलभराव की समस्या से छुटकारा मिलेगा। नगर पालिका ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मोदीनगर मार्ग पर आदर्शनगर कॉलोनी, चंद्रलोक कॉलोनी, हर्ष विहार, चमरी जैसे मोहल्लों में जलनिकासी की बड़ी समस्या है। जिसे देखते हुए नगर पालिका ने चार नालों के निर्माण का निर्णय लिया है। इसमें 39.24 लाख रुपये से मोदीनगर रोड पर बायीं ओर सुभाष डग के पास से सागर प्रोपर्टीज के पास तक आरसीसी नाला निर्माण, 38.14 लाख रुपये से मोदीनगर रोड पर बांयी ओर यामीन के घर के पास से हर्ष विहार मोड़ तक आरसीसी नाले का निर्माण होगा।
39.55 लाख से मोहल्ला आदर्शनगर में मोदीनगर रोड पर फ्लाईओवर के नीचे काजल बूटीक सेंटर के पास से छोइया नाले की ओर आरसीसी नाला और 33.17 लाख से मोदीनगर रोड पर छोइया नाले पर आरसीसी नाला व पुलिया निर्माण का कार्य कराया जाएगा। जलभराव की समस्या से जूझ रहे छह मोहल्ले के हजारों लोगों को राहत मिलेगी। मामले में ईओ मनोज कुमार का कहना है कि मोदीनगर रोड के लोगों को राहत देने के लिए चार स्थानों पर नाले का निर्माण कराया जा रहा है। प्रक्रिया पूरी होते ही कार्य पूरा कराया जाएगा।