हापुड़ में गढ़ रोड पर रहने वाले लोगों के जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। 8.50 करोड़ रुपये की लागत से गढ़ रोड फ्लाईओवर से लेकर ततारपुर बाईपास तक नाले का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है।
गढ़ रोड पर हल्की सी बारिश में ही जलभराव हो जाता है। निकासी न होने के कारण जलभराव की समस्या बनी रहती है। एक दर्जन से अधिक मोहल्लों के साथ-साथ यहां दुकानें और फैक्टरियां भी हैं। वहीं, सामुदायिक अस्पताल भी है, जहां सैकड़ों मरीज रोजाना इलाज के लिए आते हैं। पूर्व में बनाए गए नाले में बरती गई अनियमितता के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही थी। जिसके कारण बारिश से जलभराव हो जाता था। लोगो को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता था।
इसको लेकर यहां के लोग कई बार नगर पालिका से शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन बजट की कमी के कारण नगर पालिका ने नाला निर्माण कराने में असमर्थता जता दी थी। जिसके बाद एचपीडीए ने समग्र विकास योजना के तहत 8.50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है।
इस प्रस्ताव में कुछ कमी रहने के कारण फिर से प्रस्ताव भेजा गया है। ततारपुर तक नाला बनने से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। लोगों को जलभराव व जल निकासी की समस्या से निजात मिल जाएगी। प्राधिकरण के सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि गढ़ रोड पर नाला निर्माण का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है।