हापुड़ के गढ़ रोड पर जल्द ही जलभराव से लोगों को निजात मिलेगी। समग्र विकास योजना के अंतर्गत प्राधिकरण द्वारा मंडी से लेकर ततारपुर बाईपास तक नाले का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही पिलखुवा के गांव खेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क का जीर्णोद्धार किया जाएगा। करीब 14 करोड़ की लागत से दोनों कार्यों को स्वीकृति मिल चुकी है।
गढ़ रोड स्थित सीएचसी के आगे नाला निर्माण न होने के कारण घरों से निकलने वाले पानी की निकासी नहीं हो पाती है। लोगों की परेशानी बढ़ रही है। जिससे गिरधरपुरा, भीमनगर, सुभाष नगर, न्यू सुभाषनगर, अशोकनगर, न्यू अशोक नगर, शिवनगर, न्यू भीमनगर, साकेत, सर्वोदय कॉलोनी, सोटावली, अनुज विहार, सोनपुर, आंबेडकरनगर, कृष्णानगर के लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। नाला ओवरफ्लो होने के कारण गलियों की नालियों में पानी भरा रहता है। रेलवे लाइन से सीएचसी तक नाला सफाई न होने के कारण हल्की बरसात में पानी का बहाव अधिक होने के कारण नाला उफान पर आ जाता है और जलभराव की स्थिति हो जाती है।
मूसलाधार बारिश में तो स्थिति ओर भी भयानक हो जाती है। जलभराव की स्थिति में स्थानीय लोगों को निकलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लोग पानी में होकर घरों तक जाने पर मजबूर रहते हैं। समस्या से निजात दिलाने के लिए समग्र विकास योजना के तहत मंडी स्थित डीएम आवास से ततारपुर बाईपास तक नाले का निर्माण शुरू हो जाएगा। जिसके बाद जलभराव से हजारों लोगों को राहत मिलेगी। इसका डिजाइन आईआईटी रुड़की के इंजीनियरों द्वारा किया जाएगा। ताकि जलभराव की समस्या का सही तरीके से निस्तारण किया जा सके। इसके साथ ही खेड़ा में औद्योगिक क्षेत्र की सड़क भी काफी दिनों से जर्जर पड़ी थी। उद्यमियों की मांग पर डेढ़ किमी की सड़क का भी जल्द निर्माण शुरू हो जाएगा।
एचपीडीए उपाध्यक्ष डॉ. नितिन गौड़- ने बताया की दोनों की कार्यों के लिए करीब 14 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। जिसके बाद निर्माण शुरू कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी जाएगी।