जनपद हापुड़ में गढ़ रोड स्थित कालोनीवासियों के लिए राहत भरी खबर है। जल्द ही गढ़ रोड़ पर जलनिकासी की समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका द्वारा तीन करोड़ रुपये की लागत से नाला निर्माण कराया जाएगा। इस संबंध में पालिका ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है।
गढ़ रोड पर जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण बिन बरसात भी जलभराव की समस्या बनी रहती है और कॉलोनियों के रास्तों पर भी जलभराव रहता है। इस संबंध में अनेक बार लोगों द्वारा पालिका प्रशासन से शिकायत कर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की भी गुहार लगाई गई।
बारिश के दौरान तो स्थिति ज्यादा ख़राब हो जाती है। लोगों की समस्या को देखते हुए गढ़ रोड स्थित सुप्रीम पेट्रोल पंप से ततारपुर बाईपास तक करीब 1650 मीटर लंबे आरसीसी नाला बनाने की योजना बनाई है। इसमें करीब तीन करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके लिए पालिका ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है।
रेलवे लाइन से सुप्रीम पेट्रोल पंप तक करीब 1500 मीटर नाले का निर्माण पहले ही हो चुका है, लेकिन आगे जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण जलभराव रहता है। इसके बनने से 20 मोहल्लों के लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सकेगी।
नाला निर्माण होने से हरजसपुरा, कविनगर, शास्त्री नगर, त्रिलोकीपुरम, भीमनगर, सुभाषनगर, पन्नापुरी सहित करीब 20 मोहल्ले के लोगों को लाभ मिलेगा शेष नाले का निर्माण होने के बाद शहर का गंदा पानी ततारपुर बाईपास स्थित काली नदी में गिरेगा, इससे लोगों को जलभराव से निजात मिलेगी।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सौरभ नाथ ने बताया कि जलनिकासी की समस्या का समाधान कराने के लिए गढ़ रोड पर शेष नाले का निर्माण कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है, जल्द ही शासन से स्वीकृति मिलने की भी उम्मीद है। जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर नाला निर्माण कराकर लोगों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जा सकेगी।