हापुड़ के गढ़ रोड पर पालिका की अनदेखी से नाला निर्माण अधर में लटका है। अपनी खामी छुपाने के लिए सीएचसी के बाहर पंप सेट लगाकर नाले का पानी दूसरे नाले में छोड़ा जा रहा है। जिस पर कुछ ही महीनों में 2.16 लाख की बिजली फूंक दी गई है। बिल जमा न करने पर ऊर्जा निगम के एसडीओ ने पालिका को नोटिस दिया है।
करीब दो साल पहले गढ़ रोड पर नाले का निर्माण शुरू हुआ था। लेकिन सीएचसी से आगे नाला निर्माण अधर में ही छोड़ दिया गया। अस्पताल परिसर समेत आस पास के मोहल्लों में जल निकासी नहीं होने से पानी भरा रहता है। बरसात के मौसम में साकेत कॉलोनी तक पानी भर जाता है। जिस कारण लोगो को परेशानी होती है।
नाकामी छुपाने के लिए पालिका द्वारा पंप सेट लगवा दिया गया। जिसके लिए कनेक्शन भी लिया गया है, सीएचसी परिसर में ही इसका मीटर भी लगा है। अब तक पानी को दूसरे नाले तक पहुंचाने में 2.16 लाख की बिजली खपत हुई है। पालिका की अनदेखी से नाला निर्माण अधर में लटका है, विकास कार्य के नाम पर कुछ नहीं है। इतना पैसा खर्च करने के बावजूद लोगों को जलभराव से राहत नहीं मिल रही।
गढ़ रोड सीएचसी को 26 घंटे सप्लाई के लिए स्वतंत्र फीडर बनाकर दिया गया है। लेकिन अस्पताल पर निगम का 60 लाख से अधिक का बिल हो गया है। निगम की ओर से अधीक्षक को बिल जमा कराने के संबंध में नोटिस भी दिया गया है।
उपखंड अधिकारी तृतीय देवेंद्र कुमार- ने बताया की गढ़ रोड सीएचसी के पास पालिका ने कनेक्शन लिया था, जिसका करीब 2.16 लाख रुपये बिल बकाया चल रहा है। बिल जमा कराने के लिए पालिका को नोटिस जारी किया गया है।