हापुड़ के बुलंदशहर रोड स्थित श्रीजैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के बाहर नाला खुदा होने के कारण 1500 छात्राओं का आवागमन प्रभावित हो रहा है। 15 दिन पहले इसे खोदा गया था। ठेकेदार से शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। प्रधानाचार्या ने एसडीएम को पत्र लिखकर छात्राओं की स्थिति से अवगत कराया।
बुलंदशहर रोड के चौड़ीकरण का कार्य हुआ था, इसी दौरान दोनों और नाला निर्माण भी हो रहा है। श्रीजैन कन्या पाठशाला के बाहर ठेकेदार ने नाला खोदवाकर ऐसे ही छोड़ दिया। जिससे छात्राओं का आवागमन प्रभावित हो रहा है। छात्राएं आए दिन गिरकर चोटिल हो रही हैं। छात्राओं के आवागमन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या ने लकड़ी के तख्ते डलवा दिए, ताकि छात्राएं अंदर आ सके। ठेकेदार से भी इस समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। छुट्टी के समय सबसे अधिक परेशानी हो रही है।
इस मामले में प्रधानाचार्या पारुल त्यागी ने एसडीएम को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया है। एसडीएम अंकित वर्मा ने बताया कि संबंधित विभाग को निर्देशित कर, समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। छात्राओं की सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही नहीं होने दी जाएगी।