हापुड़ में डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर शहर में शोभायात्राओं को देखते हुए पुलिस ने शहर की आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया। इस दौरान भारी वाहनों के साथ साथ बसों और कारों के प्रदेश को भी रोक दिया गया। इन्हें रूट डायवर्जन कर बाईपास से वाहनों को निकाला गया। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
अंबेडकर जयंती पर शहर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा शोभायात्रा निकाली गई और मेरठ तिराहा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए लोगों को भीड़ लगी रही। जिसके चलते शहर में सुबह से ही रूट डायवर्जन कर दिया गया। भारी वाहनों के साथ रोडवेज बसों और अन्य चौपहिया वाहनों को भी शहर में नहीं घुसने दिया गया। ऐसे में वाहन चालक शहर में घुसने के लिए एक से दूसरे रास्तों पर भटकते रहे। जबकि शहर के अंदर मौजूद यात्रियों को ऑटो व डग्गामार वाहनों का सहारा लेकर जेब पर अतिरिक्त बोझ डालना पड़ा।
साथ ही रूट डायवर्जन की सूचना से अंजान लोग बसों के इंतजार में बस अड्डा, मेरठ तिराहा, तहसील चौपला पर खड़े रहे। लोग पैदल ही सामान के साथ धक्के खाते नजर आए। काफी देर तक इंतजार के बाद भी बस न मिलने पर ऑटो व अन्य डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ा। मेरठ रोड फ्लाईओवर व दिल्ली रोड रामलीला मैदान व शहर के चारों ओर से ऑटो व ई-रिक्शा का प्रवेश भी वर्जित कर दिया गया। ऐसे में लोग पैदल चलने को भी मजबूर हुए। शाम तक शहर में वाहनों को नहीं घुसने दिया गया। कुल मिलाकर शाम तक लोग काफी परेशान दिखाई दिए।
यातायात प्रभारी उपदेश कुमार ने बताया कि डॉ. आंबेडकर जयंती के अवसर पर शहर में अनेक शोभयात्रा के चलते सड़कों पर जाम की स्थिति को देखते हुए रूट डायवर्जन किया गया था। शाम के समय यातायात व्यवस्था सुचारु हो गई।