जनपद हापुड़ के सिंभावली गांव बैठ में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल पक्ष ने महिला की पिटाई कर दी, जिससे उसका गर्भपात हो गया। जिसे गंभीर हालत में हापुड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव सलाई निवासी रिफाकत अली ने तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी बेटी रिजवाना का निकाह सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ निवासी युवक से किया था। निकाह में उसने अपनी हैसियत अनुसार उपहार दिए थे। निकाह के कुछ समय तक तो सब ठीक रहा। लेकिन इसके बाद दामाद समेत उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग करना शुरू कर दिया। जिसे पूरा न करा पाने पर आरोपी उसका उत्पीडन करने लगे।
रिफाकत ने बताया कि बेटी के गर्भवती होने के बाद आरोपियों का उत्पीड़न और भी बढ़ गया। दहेज के लालचियों ने महिला की पिटाई कर दी। 15 जून की रात को उसकी बेटी ने ससुराल पक्ष द्वारा पिटाई करने की सूचना दी। जिसके बाद वह वैठ पहुंच गया, जहां पहुंचने पर उसने देखा कि आरोपियों द्वारा की गई पिटाई से उसकी बेटी का गर्भपात भी हो गया।
उसने ग्रामीणों की मदद से बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित ने दामाद समेत उसके परिजनों को नामजद कर कार्यवाही की मांग की है। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।