जनपद हापुड़ में दहेज में पांच लाख रुपये व कार की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने शिक्षिका को पीटकर घर से निकाल दिया। मामले में कार्यवाही न होने पर पीड़िता ने एसपी से शिकायत की। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पिलखुवा के मोहल्ला आर्य नगर निवासी बरखा ने बताया कि वह जिला बुलंदशहर के गांव दरवेशपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है। 11 नवंबर 2021 को उसकी शादी जिला बुलंदशहर के रजनीश के साथ हुई थी। रजनीश गुलावठी स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में सहायक मैनेजर के पद पर कार्य करता हैं।
जन्म से ही उसके हाथ और पैर में छह उंगलियां हैं। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग छह अंगुलियों के होने का ताना देते हुए उसे प्रताड़ित करते थे। वह हमेशा दहेज के लिए परेशान किया करते थे। दहेज में कार व पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे। 16 मार्च 2022 को इन लोगों ने पीड़िता को बेरहमी से जमकर पीटा और घर से बहार निकाल दिया।
मामले में कोई कार्यवाही न होने पर पीड़िता ने एसपी अभिषेक वर्मा से शिकायत की। जिसके बाद आठ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा- ने बताया कि महिला थाने में विवाहिता के पति रजनीश, सास गीता, ससुर प्यारेलाल, जेठ अवनीश, ननद अर्चना, आयशा व दो ननदोई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।