हापुड़ /गढ़मुक्तेश्वर। दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को उसके ससुरालियों ने तरह-तरह से प्रताड़ित किया। जिसके बाद विवाहिता को घर से निकाल दिया। पीड़िता के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों को नामजद कर कार्यवाही की मांग की है।
गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी है, जिनका कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी का निकाह करीब दो साल पहले बहादुरगढ़ बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक के साथ किया था। निकाह के कुछ समय बाद से ही दामाद और उसके परिजनों ने दहेज की मांग को लेकर बेटी को परेशान करना शुरू कर दिया। आरोपी अक्सर उसकी पिटाई भी करने लगे। इस बारे में जब उन्हें जानकारी मिली, तो वह बेटी की ससुराल पहुंचे।
जहां आरोपी पक्ष से बात कर उन्होंने दहेज की मांग पूरी कर पाने में असमर्थतता जता दी। जिसके बाद आरोपियों ने उनकी बेटी को घर से निकाल दिया। पीड़ित ने आरोपियों को नामजद कर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।