जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव औरंगाबाद में बेटी के घर विवाद में आए मायके पक्ष के लोगों को बंधक बनाकर पीटने का आरोप लगा है। वहीं पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर फैसला करने के दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही करने की मांग की है।
बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नली हुसैनपुर निवासी धर्मवीर सिंह ने बताया कि उसने अपनी बेटी कोमल की शादी सिंभावली के गांव औरंगाबाद निवासी निवासी युवक से की थी। शादी के कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन उसके बाद ससुराल के लोग उसे परेशान करने लगे। दहेज को लेकर ताने मारने लगे। लगातार उसकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोग आए दिन दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करने लगे।
चार दिन पहले ससुराल पक्ष के लोगों ने खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर उसे खिलाने की कोशिश की, जिसे खाने से मना करने पर पिटाई कर घायल कर दिया। इस बारे में बेटी ने फोन पर उन्हें सूचना दी, तो वह मौके पर पहुंच गए। जहां आरोपी पक्ष ने बंधक बनाकर उनके साथ भी अभद्रता की और पिटाई कर घायल कर दिया।
उसने 112 नंबर पर सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। सीओ पीयुष का कहना है कि मामले में जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।