जनपद हापुड़ में दहेज लोभियों ने दहेज में कार न दिए जाने पर शादी से इन्कार कर दिया।
थाना हाफिजपुर क्षेत्र के ग्राम बड़ौदा सिहानी निवासी नजाकत ने महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री रुबीना की शादी ग्राम नाहली थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद के रहने वाले सलीम से तय की थी।
सगाई में उन्होंने डेढ़ लाख रुपये नकद, सलीम को दो तोले की चेन, एक तोले की दो अंगुठियां, सास व ससुर को एक तोले के झुमके सोने और एक अंगूठी लड़के की सोने की और एक लोंग तथा चांदी के 32 तोले की पाजेब, हथफूल और गले का हार कुल 44 तोले चांदी के गहने दिए थे। इसके अलावा सगाई में आए लोगों को खूब उपहार दिए गए हैं।
पीड़ित ने बताया कि सगाई के बाद उसे 50 हजार रुपये नकद कार के नाम से बुकिंग के लिए दिए थे। बाद में उसने 4 लाख रुपये नकद कार लाने के लिए उससे लिए। 3-4 दिन के बाद फिर वर पक्ष ने साढ़े छह लाख रुपये नकद एडवांस की मांग की ताकि वे कार ले सकें। उन्होंने मामले में राहत की मांग की लेकिन ससुराल पक्ष के लोग अपनी मांग पर अड़े रहे।
पंद्रह जनवरी को साजिद, उसका पिता जुल्फेकार, सलीम की मां गुल्लों, बहन शना व चाचा इस्लाम बात करने के लिए गांव बड़ौदा सिहानी आए और सभी ने साफ कहा कि अपनी लड़की की शादी मेरे भतीजे सलीम से करनी है तो तुझे ब्रेजा गाड़ी तो देनी ही पड़ेगी। विरोध करने पर सारे लोग आग बबूला हो गए और शादी से इन्कार कर दिया।
वहीं गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में सलीम, साजिद, शना, गुल्लों, जुल्फकार, इस्लाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।