हापुड़ में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में कूड़ा निस्तारण पर तेजी से काम हो रहा है। गांव में भी घर-घर से कूड़ा उठाया जाएगा। इसके लिए 126 गांवों को चिन्हित किया गया है, जहां डोर टू डोर कलेक्शन के साथ ही ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत घरों से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण कराया जाएगा।
शासन द्वारा शहर की तर्ज पर गांवों में भी सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं और स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। शहर की तर्ज पर गांवों व मोहल्लों से भी प्रत्येक दिन हर घर से कूड़ा-कचरा का उठाव किए जाने की व्यवस्था की जा रही है। गांवों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए आरआरसी सेंटर का निर्माण कराकर घरों से निकलने वाले अपशिष्ट का निस्तारण कराया जा रहा है। अभी भी जिले के कई गांव ऐसे हैं जहां इन सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।
जिला पंचायत राज अधिकारी शिव बिहारी शुक्ला का कहना है कि जिले के 126 गांवों में स्वच्छता सुधारने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। जहां सफाईकर्मी ठोस व तरल अपशिष्ट को अलग-अलग करके आरसीसी सेंटर तक पहुंचाएंगे और उसका निस्तारण किया जाएगा।