जनपद हापुड़ के पिलखुवा शहर में कुत्तों आंतक मचा दिया। देखते ही देखते बृहस्पतिवार को अलग-अलग स्थानों पर कुत्तों ने एक के बाद एक युवती समेत पांच लोगों को काटकर घायल कर दिया। घायलों ने अस्पताल पहुंचकर एंटी रेबीज की वैक्सीन लगवाई।
दिल्ली से मोहल्ला खटीकान में शादी समारोह में पहुंची युवती हिमानी घर से बाहर किसी काम से जा रही थी। इसी दौरान गली के कुत्तों ने उन्हें घेर लिया। एक कुत्ते ने उसके पैर में काट लिया। चीख सुनकर आसपास के लोगों न उसे बचाया। वहीं, रेलवे रोड पर दुकानदार विकास शर्मा ने बताया कि वह अपनी दुकान के बाहर खड़े होकर ग्राहकों से बात कर रहे थे तभी एक कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया।
रेलवे रोड निवासी असलम, आरिफ व भोला पुरी के विकास को भी कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया। सभी घायलों ने पास की ही सरकारी अस्पताल जाकर एंटी रेबीज की वैक्सीन लगवाई।
शहर में कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है। कई इलाकों में लोग कुत्तों के डर से बच्चों को बाहर खेलने भी नहीं भेज रहे। वहीं, कुत्तों के हमलावर होने से कई जगह लोगों का सुबह और रात में पैदल निकलना भी दुश्वार हो गया है। पैदल राहगीरों पर कुत्तों के झुंड एक साथ झपट पड़ते हैं। जिसके कारण लोग बहुत अधिक परेशान हैं। कई मोहल्लों में आए दिन लोगों को कुत्ते काट रहे हैं। इससे उन्हें आर्थिक, मानसिक और शारीरिक नुकसान भी पहुंच रहा है।
लोगों ने कुत्तों को पकड़वाने और नसबंदी करवाने की मांग की है। नगर पालिका के अध्यक्ष विभु बंसल का कहना है कि जल्द ही आवारा कुत्तों को पकड़वा कर उनकी नसबंदी करवाई जाएगी।