हापुड़ जिले में कुत्ते आक्रामक हो गए हैं। पिछले 14 दिन में 252 लोगों को काटकर जख्मी किया है। सीएचसी समेत दूसरे अस्पतालों में घायलों ने रेबीज की वैक्सीन लगवाई है। निजी अस्पतालों से भी घायल सरकारी अस्पताल आ रहे हैं।
कुत्ते और बंदरों का आतंक जिले में बढ़ गया है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब ये लोगों पर नहीं झपटते हों। शुक्रवार को रैबीज केंद्र पर रैबीज की वैक्सीन लगवाने के लिए अस्पताल में छोटे बच्चों समेत बड़ों की भीड़ उमड़ी रही। सुबह दस से दोपहर दो बजे तक 252 लोगों को टीके लगे। अधिकांश बच्चे ऐसे थे जो नवजात पिल्लों को हाथ लगा रहे थे।
रामपुर रोड के आस पास बसे लोगों पर सबसे अधिक कुत्ते हमले कर रहे हैं। क्योंकि यहां मांस के अवशेष मिलने से कुत्तों का झुंड हर समय खूंखार रूप में रहता है। अकेले व्यक्तियों को देखते ही कुत्तों का झुंड झपट पड़ता है। आए दिन बंदरों और कुत्तों का झुंड किसी न किसी पर हमला करता रहता है। कभी बच्चों तो कभी बड़ो पर हमला करते रहते है। कुत्ते हो या बन्दर जहा इनका झुंड दिख जाता है लोग वहा से निकलने में भी कतराते है।
हापुड़ सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में रेबीज की वैक्सीन है, यहां आने वाले हर घायल को इंजेक्शन लगाया जा रहा है। समस्त सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन की व्यवस्था है।