हापुड़ शहर में कुत्तों का उत्पात लगातार बढ़ रहा है। अब मोहल्ला पटेल नगर में स्कूल जा रही बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें कुत्तों के पंजे लगने से बच्ची घायल हो गई। बच्ची के शोर मचाने पर पास से गुजर रहे लोगों ने उसे बचाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से शहरवासियों में रोष व्याप्त है।
मोहल्ला पटेलनगर निवासी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि वह नंबर एक गली में रहते हैं। उनकी बेटी सुबह करीब नौ बजे घर से स्कल के लिए निकली थी। तभी गली के मोड पर तीन कुत्ते एक-एक कर आए और बच्ची पर हमला कर दिया। बेटी के शोर मचाने पर लोगों ने उसे बचाया। पंजा लगने से बेटी घायल हो गई। कुत्तों के हमले के बाद से ही बेटी दहशत में है।
मामले में पालिका के अधिशासी अधिकारी को भी एक पत्र लिखा है। स्थानीय निवासी नितिन शर्मा और दीपक अग्रवाल ने भी शिकायत की है, जिसमें कहा है कि आए दिन यह कुत्ते गली से गुजरने वाले लोगों पर हमला कर रहे हैं।
शहर में आवारा कुत्तों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शहर में कई स्थानों पर अक्सर आवारा कुत्तों के झुंडों को बैठे देखा जा सकता है आवारा कुत्तों से परेशान होकर लोगों ने घरों से निकलने से भी कतराने लगे हैं। ये आवारा कुत्ते अक्सर आने-जाने वाले लोगों पर झपट पड़ते हैं कई बार ये आवारा कुत्ते एक दूसरे कुत्ते से लड़ते-लड़ते बीच सड़क में भी आ जाते हैं। जिससे दोपहिया वाहन चालकों का इनमें उलझकर गिरने का खतरा बना रहता है। कई बार ये लोगों की बाइक या कार के पीछे भागते हैं।
पालिका के ईओ मनोज कुमार का कहना है कि शिकायत प्राप्त हुई है। टीम को मौके पर भेजा गया है।