हापुड़ के गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जनरल ओपीडी के सभी चिकित्सक मंगलवार को अवकाश पर रहे। जिसके कारण मरीज उपचार के लिए भटते रहे, लेकिन मरीजों को उपचार नहीं मिल सका। मरीजों के हंगामा करने पर आरबीएसके और प्रशिक्षु स्टाफ से ओपीडी चलवाई गई। इस दौरान बहुत से मरीज बिना उपचार के ही लौट गए।
सीएचसी हापुड़ सर्वाधिक ओपीडी वाला सरकारी अस्पताल है। लेकिन पिछले कुछ महीनों से यहां स्वास्थ्य सेवाएं अफसरों और चिकित्सकों की मनमानी से दम तोड़ रही हैं। मंगलवार को जनरल ओपीडी चलाने वाले चिकित्सक अस्पताल में नहीं थे। ऐसे में अस्पताल में ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से ठप रही। अस्पताल में चिकित्सकों के न मिलने पर मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ा।
दोपहर तक 600 से ज्यादा नए और उससे अधिक पुराने पर्चों पर मरीज उपचार लेने पहुंचे। लेकिन जनरल ओपीडी की अधिकांश सीटें खाली पड़ी रहीं।चिकित्सकों के अवकाश पर रहने के चलते अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे दूर-दराज क्षेत्रों के मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मरीज घंटों ओपीडी के बाहर चिकित्सक का इंतजार करते रहे। मरीजों ने हंगामा किया तो मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंच गया। खाली कुर्सियों को भरने के लिए जैसे-तैसे व्यवस्था करानी पड़ी। बाल रोग विशेषज्ञ, आरबीएसके और प्रशिक्षु स्टाफ ने ओपीडी संभाली।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की सीएचसी के दो चिकित्सक उमराह के लिए गए हैं, ईएनटी अवकाश पर हैं। ओपीडी सेवा चालू रहे, इस संबंध में कड़े निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही नहीं बरतने दी जाएगी।