हापुड़। कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हैवानियत के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर जिलेभर के निजी चिकित्सक शुक्रवार को हड़ताल पर रहेंगे। ओपीडी सेवा पूरी तरह बंद रहेगी, सिर्फ आपात सेवाएं ही चालू रहेंगी। शहर में घटना के विरोध में काली पट्टी बांधकर पैदल मार्च निकाला जाएगा।
आईएमए की सचिव डॉ. विमलेश शर्मा ने कहा कि चिकित्सकों पर देशभर में हमले बढ़ रहे हैं। ऐसे माहौल में काम करना आसान नहीं है। मरीज को बेहतर उपचार देने और उसकी जान बचाने के लिए चिकित्सक हर संभव कोशिश करते हैं, फिर भी कोलकाता जैसी घटनाएं मनोबल तोड़ती हैं। सरकार को इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए सख्त कानून बनाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि घटना की निंदा और दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। 17 अगस्त को जिलेभर के निजी चिकित्सक हड़ताल पर रहेंगे। मरीजों की सुविधा के लिए इमरजेंसी को बाधित न करने का फैसला लिया है। अस्पतालों में ओपीडी नहीं चलेगी, सिर्फ आपात सेवाएं ही जारी रहेंगी। जिलेभर के चिकित्सक शुक्रवार को सुबह 11 बजे फ्रीगंज रोड से काली पट्टी बांधकर पैदल मार्च निकालेंगे। टाउन हॉल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर एकत्र होकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।