हापुड़ स्वास्थ्य विभाग की अरबन पीएचसी में लगे आरोग्य मेलों में रविवार को चिकित्सक नहीं पहुंचे। चिकित्सकों के कक्ष पर ताले लटके रहे, कुछ की कुर्सी खाली रही। मरीज उपचार लिए बगैर ही लौट गए। कई पीएचसी में फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्सों ने ही खांसी, जुकाम की दवा बांटी।
हर रविवार जन आरोग्य मेले लगाए जाते हैं। जन आरोग्य मेलों में हर मरीज को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश हैं। लेकिन ये आयोजन औपचारिकता में निपट रहे हैं। आज तक इन कैंपों में विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं पहुंचे। एक एक चिकित्सक के सहारे पूरे शिविर चलते हैं। लेकिन रविवार को तीनों अरबन पीएचसी में चिकित्सक नहीं पहुंचे। जिस कारण मरीज बिना उपचार के लौटे।
बुलंदशहर रोड के मजीदपुरा पीएचसी में चिकित्सक के कक्ष में ताला लटका था। घनी आबादी वाली इस पीएचसी में मरीज इंतजार करते नजर आए। लेकिन चिकित्सक नहीं पहुंचे। स्टाफ नर्स ने ही मरीजों को दवाएं देकर चलता किया।
नगर के मोती कॉलोनी स्थित पीएचसी में चिकित्सक की कुर्सी खाली पड़ी थी। इस पीएचसी के आस पास भी हजारों की आबादी है। खसरा भी इसी क्षेत्र में फैला था। शिविर में चिकित्सक अनुपस्थिति होने से मरीजों को बिना उपचार लौटना पड़ा।
गढ़ रोड के भीमनगर कॉलोनी में स्थित पीएचसी की ओपीडी कक्ष पर भी ताला लटका रहा। चिकित्सक नहीं आए, जिस कारण मरीजों को उपचार नहीं मिल सका। बहुत से मरीजों को बिना उपचार ही मायूस लौटना पड़ा। चिकित्सक न होने से मरीजों को उचित परामर्श और इलाज नहीं मिल पा रहा है।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की जन आरोग्य मेलों में हर मरीज को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश हैं। रविवार को अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों से जवाब मांगा जाएगा। कुछ चिकित्सकों को कमी है। उसे भी दूर किया जाएगा।