हापुड़ में सर्वाधिक ओपीडी वाले गढ़ रोड सीएचसी में मेडिकल कॉलेजों के प्रशिक्षु छात्र ओपीडी चला रहे हैं। हर मर्ज के मरीजों का ये उपचार कर रहे हैं।पैथोलॉजी लैब पर भी स्टाफ गायब रहता है। गंभीर बीमारी वाले मरीजों को भी विशेषज्ञ चिकित्सकों को नहीं दिखाया जाता।
सीएचसी के जनरल ओपीडी वार्ड में तीन चैंबर हैं। मंगलवार को इनमें किसी पर भी स्थाई चिकित्सक नहीं थे। बल्कि मेडिकल कॉलेजों से ट्रेनिंग पर आने वाले छात्र ही मरीजों को उपचार सेवा दे रहे थे। प्रशिक्षु मरीजों का उपचार कर रहे हैं। गंभीर रोगियों को भी इनके द्वारा देखा जा रहा था। ऐसे में मरीज दिनभर इधर से उधर भटकते हैं। ऐसे में इलाज पर सवाल उठने लाजमी हैं।
अस्पताल को हाल ही में नई जांच मशीनें मिली हैं, लेकिन पैथोलॉजी सेंटर पर कोई कर्मचारी ही मौजूद नहीं था। ऐसे में मरीज रक्त देने के लिए इंतजार करते दिखे, बहुत से मरीज वापस भी लौट गए।