जनपद हापुड़ में पिछले तीन दिन से जारी बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। दिनभर रुक रुक बारिश होती रही, जिससे मौसम तो सुहाना रहा। लेकिन जगह जगह लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा। जिसकी वजह से जलभराव के चलते आम जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। जिसके चलते आज भी 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी बारिश का अनुमान है। इस स्थिति को देखते हुए डीएम के आदेश पर शनिवार को भी कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।