जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कांवड़ियों के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए डीएम ने गंगानगरी ब्रजघाट में भ्रमण किया। इस दौरान गंगा में बैरिकेडिंग, नाविकों और गोताखोरों के बारे में जानकारी ली।
डीएम ने मेरठ रोड पर गड्ढों को देख गढ़ मेरठ हाईवे का निर्माण करने वाले अधिकारी फोन पर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि यदि कांवड़डियों को कोई दिक्कत बनी तो कानूनी कार्यवाही होगी। डीएम ने कहा कि इतने दिनों से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए कहा गया था, लेकिन राहगीर अभी भी गड्ढों में चलने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि दो दिन के भीतर मेरठ रोड के सभी गड्ढे ठीक कराए जाएं।
डीएम प्रेरणा शर्मा ने एसडीएम अंकित कुमार वर्मा के साथ ब्रजघाट पहुंचकर निरीक्षण किया। डीएम ने सबसे पहले गंगा में स्नान के समय सुरक्षा की व्यवस्था देखी। उन्होंने गंगा नदी में लगी बैरिकेडिंग, गोताखोर, नाविकों की व्यवस्था देखी। जिसके बाद ब्रजघाट में बने नगर पालिका के उप कार्यालय में पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों से होने वाली निगरानी की व्यवस्था परखीं।
डीएम ने कहा कि कांवडिय़ों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए अतिक्रमण करने वालों पर भी कार्यवाही करें। साथ ही बारिश से यदि कहीं नीचले स्थान पर जलभराव हो जाता है, उसको टैंक के माध्यम से तुरंत खाली कराएं। लेकिन कांविडय़ों के पथ में किसी भी तरह की दिक्कत न बन पाए।
इसके अलावा डीएम ने कहा कि महिला शिवभक्तों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। महिला शिवभक्तों के लिए चेजिंग रूम, शौचालय की भी सही व्यवस्था की जाए, पुलिस प्रशासन लगातार घाटों पर गश्त करे।