हापुड़ में सुबह साढ़े नौ बजे थे, अचानक डीएम प्रेरणा शर्मा पूरे अमले के साथ गांव सिमरौली पहुंची। यह देख ग्रामीण भी दंग रह गए। डीएम गाड़ी से उतरीं और प्राथमिक विद्यालय से लेकर सरकारी व्यवस्थाओं का हाल देखा। गांव की गलियों और चबूतरों पर बैठे ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं, इसकी जानकारी की। करीब एक घंटे तक डीएम गांव में रुकीं और गली- गली जाकर व्यवस्थाओं को परखा।
सबसे पहले डीएम प्राथमिक विद्यालय में पहुंची। यहां विज्ञान की लैब का निरीक्षण किया। छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट के बारे में पूछा। साथ ही टेलीस्कोप, चंद्रयान, मंगल यान आदि के बारे में सवाल किए। एक छात्र का प्रोजेक्ट लगा था, लेकिन विद्यालय में न आने का कारण पूछा, इस पर दूसरे छात्र व शिक्षिका ने बताया कि उसके पिता छात्र को विद्यालय नहीं आने देते हैं। जिस पर डीएम ने बीएसए को काउंसलिंग करने के निर्देश दिए।
इसके बाद बुजुर्गों से पेंशन और राशन के बारे में जानकारी की। घर के बाहर बैठीं बुजुर्ग महिला प्रेमवती से बातचीत करने लगीं। डीएम ने पूछा कि अम्मा क्या आपको पेंशन मिलती है। महिला ने कहा कि उनके बेटे की मृत्यु हो चुकी है। पेंशन के बारे में जानकारी नहीं है। डीएम ने आधार कार्ड लाने को कहा और पेंशन के लिए आवेदन कराने के निर्देश दिए। वहीं पर घर के बाहर खड़े ग्रामीणों से पूछा कि क्या यहां साफ-सफाई प्रतिदिन होती है, राशन और पेयजल मिल रहा है या नहीं। युवक कुलदीप ने बताया कि राशन समय से मिलता है। सफाई बुधवार की सुबह कई दिनों बाद हुई है। पेयजल के लिए पाइप लाइन अभी नहीं डली है।
इस पर डीएम ने कहा कि अगस्त तक पाइप लाइन बिछ जाएगी, तभी सभी को कनेक्शन मिल जाएंगे। इस दौरान सीडीओ अभिषेक कुमार, एसडीएम शुभम श्रीवास्तव, बीडीओ श्रुति यादव, तहसीलदार जयप्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी शिव बिहारी शुक्ला, बीएसए रितु तोमर आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।