हापुड़ जिले में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। नगर में एसडीएम सदर के कार्यालय में डीएम प्रेरणा शर्मा ने समस्याओं को सुना। इस दौरान आई 18 में से मात्र शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हुआ। समस्याओं का समाधान न होने से फरियादी को मायूस लौटे।
ग्राम लुखराड़ा निवासी कंछिद ने जमीन नाम कराने, गांव सरावा निवासी राजकुमार ने भी जमीन कब्जा दिलवाने, ग्राम रामपुर निवासी महेश चंद शर्मा ने चकरोड की नींव खोदकर अवैध कब्जा करने, श्रीनगर पार्क लेन में मनीष गोयल ने रास्ते में पौधे के स्टैंड हटवाने, ग्राम दादरी में बोबी त्यागी ने गांव में लगी स्ट्रीट लाइटों में अनियमितता, सुभाष चंद त्यागी ने पूर्व में दिए गए प्रार्थना-पत्र पर पुनः कार्यवाही कराने की मांग की।
वहीं, उपैड़ा निवासी अवधपाल, जगतवीर, रकबा पूर्ण कराने, पटेलनगर निवासी शान कंसल ने विद्युत लाइन के खंभे हटवाने, चक्रसैनपुर उर्फ बाबूगढ़ निवासी ऋषिपाल द्वारा सरकार भूमि से कब्जा हटवाने, दादरी निवासी पुष्पेंद्र कुमार ने चकरोड खुलवाने, लालपुर निवासी रविंद्र ने चकरोड से कब्जा हटवाने, संजय विहार आवास विकास कालोनी निवासी शारदा देवी ने विद्युत बिल अधिक आने, दादरी निवासी बोबी त्यागी ने मकान के ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन हटवाने, शिवगढ़ी निवासी मुन्नी देवी ने मुकदमा दर्ज कराने, पन्नापुरी निवासी रनवीर सिंह ने विद्युत पोल हटवाने की शिकायत की है।
इस दौरान 18 में से मात्र तीन शिकायतों का किया निस्तारण हुआ। इन सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों के पास कार्यवाही के लिए भेजा गया है। मौके पर एसडीएम अंकित वर्मा, सीओ जितेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।