हापुड़ में मंगलवार को हुई कलक्ट्रेट बैठक में जिलाधिकारी ने विकास कार्यों को तेजी से कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जो भी अधिकारी कार्य में लापरवाही बरते रहे हैं उन पर कार्यवाही होगी।
जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर मंगलवार को डीएम प्रेरणा शर्मा व सीडीओ अभिषेक कुमार ने कलक्ट्रेट में बैठक की। जिसमें विकास कार्यों को तेजी से पूरा कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों एवं 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा की गई। जिसमें आयुष्मान कार्ड, पेंशन, सामूहिक विवाह आदि पर चर्चा करते हुए सही प्रकार से क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।