जनपद हापुड़ में शांति व्यवस्था कायम रहे इसको सुनिश्चित करने के लिए हापुड़ डीएम एसपी ने शांति समिति की बैठक बुलाई। बैठक में मुस्लिम और हिंदू धर्म गुरुओं से डीएम एसपी ने सहयोग की अपील की है। साथ ही दोनों पक्षों के धर्मगुरुओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। डीएम प्रेरणा शर्मा ने बताया कि आज हमने पीस कमेटी की बैठक बुलाई है। बैठक में उपस्थित हुए लोगों ने सहयोग का आश्वासन भी दिया है। लोगों ने कहा कि जनपद में अमन शांति कायम रहे। किसी प्रकार का नुकसान किसी को न हो और कहीं किसी प्रकार कि आशंकाएं हैं तो उनको समाप्त किया जाए। डीएम प्रेरणा शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि साफ सफाई, बिजली और सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए।
डीएम प्रेरणा शर्मा ने ईओ गढ़मुक्तेश्वर को सख़्त निर्देश देते हुए चेताया कि माघ पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की आशंका है। साफ सफाई और पार्किंग व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। क्योंकि मौनी अमावस्या पर निरीक्षण के दौरान साफ सफाई और पार्किंग की व्यवस्थाएं अच्छी नहीं थी। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा था। ऐसी स्थिति दोबारा नजर ना आए, इसका ध्यान रखा जाए। माघ पूर्णिमा पर आए श्रद्धालु बोटिंग करते है जिनको लाइव जैकेट भी मुहैया कराई जाए। नाव पलटने के समय लाइव जैकेट श्रद्धालुओं की जान बचाने में कारगर होती है। क्योंकि जान से ज्यादा कुछ इंपोर्टेंट नहीं होता।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि शबे बारात पर लोगों को बिजली और पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। बिजली और पानी की पूर्ति करना नगरपालिका और हाइडल दोनों विभागों की जिम्मेदारी है। महाशिवरात्रि पर्व पर हजारों कांवरियां कांवर लेकर आते है। जिनके रूट पर प्रकाश लाइटों की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए, कांवड़ियों की सहूलियत के लिए हाइवे पर जगह जगह दिशा निर्देश होर्डिंग लगवाए जाएं। जिससे कांवरिए भ्रमित होकर किसी अन्य रास्तों पर रास्ता ना भटक जाएं।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि हापुड़ पुलिस अधीक्षक और मैं तहसीलों में स्थित सभी मंदिरों का निरीक्षण करेंगे और व्यवस्थाओं को देखेंगे। होली के पर्व पर ध्यान रखा जाए की होलिका दहन के लिए जगह जगह होली के लिए लकड़ी इकट्ठा की जाती है। जिस जगह होलिका दहन होगी। उस जगह होलिका दहन के लिए जगह को लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए। पीस समिति की बैठक में आए सम्मानित लोगों ने हाइडल डिपार्टमेंट की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने फटकार लगाते हुए अधिकारियों को सख़्त चेताया कि समस्याओं का निस्तारण जल्द किया जाए।
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने धर्म गुरुओं से कहा कि अगर उन्हें कोई शिकायत है तो वह सीधे एसपी को कॉल कर उसकी जानकारी दें सकते हैं। जिससे उनकी समस्या का तत्काल निस्तारण किया का सके। जिले में हमेशा ही त्योहारों के अवसर पर नागरिकों ने शांतिपूर्ण माहौल बनाकर आपसी भाईचारे का परिचय दिया है। जिले में प्रशासनिक स्तर से त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। त्योहारों के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ जिले के लोगों की भी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वे अपने आसपास के लोगों को आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने के लिए प्रेरणा दें। एसपी ने कहा कि होली में रंग लगाने के दौरान व्यक्तियों की धार्मिक मान्यता और इच्छाओं का भी ध्यान रखें। छुटपुट मामलों का स्थानीय स्तर पर जिम्मेदारी के साथ समाधान करा कर समाज के संभ्रांत नागरिक होने का परिचय दें। त्योहारों में नई परंपरा शुरू करने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया है। इसलिए अपने आसपास किसी भी रूप में नई परंपरा का प्रचलन प्रारंभ न होने दें। उन्होंने कहा कि यदि कोई नई परंपरा प्रारंभ होती है तो प्रशासनिक कार्यवाही के दौरान इसको प्रारंभ करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में एएसपी विनीत भटनागर, एडीएम संदीप कुमार, एसडीएम अंकित कुमार, सीओ हापुड़ नगर जितेंद्र शर्मा, सीओ गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह, धौलाना एसडीएम लवी, गढ़मुक्तेश्वर एसडीएम साक्षी शर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे।