हापुड़- बोर्ड की परीक्षा शुरू हो चुकी हैं ऐसे में छात्रों को परीक्षा के दौरान पढ़ाई करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसको लेकर हापुड़ सदर एसडीएम अंकित कुमार ने रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आदेश न मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
हापुड़ सदर एसडीएम अंकित कुमार ने बताया परीक्षा की वजह से सभी परीक्षार्थियों को शांत माहौल की जरूरत होगी। इसके लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों कों निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित मैरिज हॉल, बैंक्वेट हॉल व डीजे संचालकों के साथ गोष्ठी करके उन्हें बताए कि रात 10 बजे से डीजे का इस्तेमाल और अन्य किसी प्रकार का शोर न करें।
हापुड़ सदर एसडीएम अंकित कुमार ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर दिए गए निदेर्शों के तहत हापुड़ में स्थित मैरिज हॉल, बैंक्वेट हॉल व डीजे संचालकों को निर्देशित किया जाता है कि आदेशों की अवमानना करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।बोर्ड परीक्षा को देखते हुए प्रशासन ऐसे आयोजन के विरुद्व सख्त है। दोषियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होनें सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को नियमों का पालन कराये जाने के निर्देश दिए।
उन्होनें कहा कि क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी रात्रि भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगें। उन्होनें थाना अध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि सभी डीजे संचालकों, बैंड-बाजा व आतिशबाजी कर्ता को लिस्ट बनाकर सूचित करें कि रात 10 बजे के बाद यदि उनके द्वारा डीजे संचालन या किसी भी प्रकार का शोर-गुल किया गया तो ध्वनि प्रदूषण से संबंधित कानून के तहत उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही यंत्र को भी जब्त कर लिया जाएगा।
इसी तरह मैरिज हॉल संचालकों को भी सूचित करने का निर्देश दिया गया है कि रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं करें। अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 10 बजे के बाद कोई भी बैंड बाजे या आतिशबाजी करते पाये गये तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ लाईसेंस भी निरस्त करने के आदेश है।