जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी महिला को उसके पति ने निकाह के मात्र 15 माह बाद ही तलाक दे दिया। पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
गांव निवासी महिला ने बताया कि उसका निकाह बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से करीब दो साल पहले हुआ था। निकाह में मायके पक्ष द्वारा हैसियत अनुसार दान दहेज दिया गया था। दिए गए दान दहेज से ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं हुए। शादी के बाद से ही पति और उसके परिवार के लोग उसे से दहेज के लिए परेशान करते थे।
उसके दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। इसके लिए पति आएं दिन मारपीट भी करता। उसके देवर भी उसके साथ अभद्रता करते हैं। निकाह के 15 माह होने के बाद करीब सात माह पहले उसके पति समेत अन्य ससुराल पक्ष लोगों ने पिटाई कर उसे घायल कर दिया, जिसके बाद ससुरालियों के कहने में आकर पति ने उसे तीन तलाक देते हुए घर से निकाल दिया।
इस संबंध में उसने कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह का कहना है कि एसपी के निर्देश पर मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।