जनपद हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक महिला को उसके पति ने ससुर द्वारा फैक्ट्री नाम नहीं करने पर तीन तालाक दे दिया।
नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि उसका निकाह देहरादून के शांति विहार निवासी कासान उर्फ कासू से 2 वर्ष पूर्व हुआ था। उसके पिता की डासना में फैक्ट्री है।
निकाह के बाद से ही उसका पति डासना स्थित फैक्ट्री को अपने नाम कराने का दवाब बनाने लगा। जब वह विरोध करती तो उसके साथ मारपीट की जाती। पीड़िता ने बताया कि इस मामले में महिला थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था।
16 जुलाई की शाम को उसका पति कुछ लोगों के साथ जबरन घर में घुस आया और उससे फिर फैक्ट्री नाम कराने को कहा। ऐसा न करने पर उसने तीन तलाक दे दिया। इस वक्त यह घटना हुई, उस समय उसके पिता हज पर गए थे।
पति ने उसके पिता के मोबाइल पर वाट्स एप पर तलाक का नोटिस भिजवा दिया। मामले की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।