हापड। निवार्चन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन भी अधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे पिलखुवा स्थित राजपुताना इंटर कालेज में मतदान केंद्रों व बूथों का निरीक्षण करने पहुंची। यहां अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और अनुपस्थित कर्मचारियों को चेतावनी दी।
विशेष बूथ दिवस के दूसरे दिन मंडलायुक्त ने निरीक्षण किया। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम 12 नये मतदाताओं के नाम बढ़ाने का प्रयास किया जाए। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में शिविर लगाकर नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा जाए।
रविवार को लगाए गए विशेष बूथ दिवस में नई वोट बनाने, पुरानी वोट को आधार से लिंक करने, जिनकी उम्र एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष होगी, उन सभी के फॉर्म भरने आदि का कार्य किया किया गया। उधर, निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है।
अन्य अधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं। हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 10 बीएलओ ने निर्वाचन कार्य करने से मना कर दिया। इसके अलावा तीन बीएलओ अनुपस्थित रहे। जबकि धौलाना क्षेत्र में 11 बीएलओ अनुपस्थित रहे। एडीएम संदीप कुमार का कहना है कि अनुपस्थित रहने वाले बीएलओ का एक दिन का वेतन काटते हुए अवगत कराने के आदेश दिए गए हैं।