हापुड़ जिले में खाद की किल्लत की समस्या पर बृहस्पतिवार को मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने अधिकारियों के साथ हापुड़ के सहकारी समिति और नकद उर्वरक बिक्री केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएपी के 12 नमूने भरवाए। साथ ही किसानों की समस्या भी सुनी, रिकॉर्ड का सत्यापन कराया।
इन दिनों आलू की बुवाई का समय चल रहा है, ऐसे में किसान खाद के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। 36 सहकारी समितियों से डीएपी का वितरण हो रहा है, लेकिन किसानों की मांग अधिक होने के कारण खाद समय से पहले खत्म हो रहा है। कई नकद केंद्रों पर डीएपी नहीं है।
बृहस्पतिवार को मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने सहकारी समिति अनवरपुर, कांवी और निजी उर्वरक बिक्री केंद्र प्रमोद ट्रेडर्स पक्का बाग के स्टॉक का सत्यापन किया। गुणवत्ता परखने के लिए 12 नमूने भी भरवाए। किसानों से जरूरत के अनुसार ही उर्वरक लेने की अपील की, ताकि सभी किसानों को डीएपी आवंटित की जा सके। अधिकारी रोज समिति और केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान एडीएम संदीप कुमार, संयुक्त आयुक्त सहकारिता, जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार, अपर आयुक्त सहकारिता प्रेम शंकर मौजूद रहे।
जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार- ने बताया की जिले के लिए डीएपी की रैक आवंटित हो गई है। तीन दिन के अंदर रैंक हापुड़ आ जाएगी। जिले की सभी समितियों और केंद्रों पर पर्याप्त डीएपी मिलेगा। किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।