हापुड़ में सोमवार सुबह ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाने से दैनिक रेलयात्रियों की परेशानी बढ़ गई। नौचंदी एक्सप्रेस और मेरठ-खुर्जा पैसेंजर डेढ़ घंटा की देरी से आई, वहीं शटल भी आधा घंटे लेट रही। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान हैं।
मेरठ से चलकर खुर्जा को जाने वाली मेरठ-खुर्जा पैसेंजर से रोजाना सैकड़ों यात्री हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं और नौकरी, व्यवसाय के लिए गाजियाबाद, दिल्ली, मुरादाबाद जाते हैं।
लेकिन सोमवार सुबह ट्रेन डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची। वहीं प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस ने भी डेढ़ घंटा इंतजार कराया। इसके साथ ही बुलंदशहर से तिलकब्रिज जाने वाली शटल ट्रेन भी आधा घंटे की देरी से पहुंची। सुबह ट्रेनों का संचालन बिगड़ने से रेलयात्रियों की परेशानी बढ़ गई। स्टेशन पर रेलयात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि खराब मौसम के कारण ट्रेनों का संचालन पीछे से ही देरी से चल रहा था, जिस कारण गंतव्य को भी देरी से पहुंची।