जनपद हापुड़ को 2022 में जनपद को कई सौगात मिली हैं, जिसमें एक हजार करोड़ रुपये से तैयार हो रहा गढ़-मेरठ फोर लेन हाईवे की सौगात जिलावासियों को दिसंबर 2023 तक मिल जाएगी। दिसंबर 2023 तक गढ़-मेरठ हाईवे और दिल्ली-लखनऊ हाईवे को आपस में जोड़ दिया जाएगा।
यूं तो 2020 के दौरान गढ़-मेरठ राज्य राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए कर दिया गया था। जिसको पहले फोरलेन कराए जाने के लिए डीपीआर बागपत एनएचएआई ने शुरू की थी। बाद में इसको मेरठ से मुरादाबाद एनएचएआई ट्रांसफर कर दिया था।
यूपी के सबसे छोटे जिले में आने वाले हापुड़ में भले ही तहसील तीन है लेकिन यहां पर तीन टोल प्लाजा भी है। जबकि दो टोल प्लाजा बनने की संभावनाएं है।
क्योंकि एक प्लाजा गढ़ मेरठ हाईवे तथा दूसरा गंगा एक्सप्रेस वे पर बनना तय है। कुल मिलाकर दिल्ली-मेरठ, गंगा एक्सप्रेस वे तथा दिल्ली लखनऊ और मेरठ-बदायूम हाईवे के अलावा गढ़-मेरठ हाईवे की सौगात जिले को मिल चुकी है। गढ़-मेरठ हाईवे को दौताई गांव के जंगल से नहर और रेलवे लाइन को पार करते हुए दिल्ली-लखनऊ हाईवे 9 से जोड़ा जाएगा।
मेरठ से मुरादाबाद और लखनऊ को जाने वाले वाहन गढ़ शहर में न जाकर सीधे दौताई से निकल जाएंगे। जिससे स्याना चौपला को जाने वाले रास्ते पर जाम नहीं रहेगा।
गंगा एक्सप्रेस-वे तथा फ्रेट डेडीकेटे कॉरीडोर के आसपास औद्योगिक क्षेत्र बन जाएगा। जिसके चलते हापुड़ में कारोबारी बढ जाएगा। जिससे व्यापारी को बड़ी राहत मिलने वाली है। जहां मुख्यमंत्री ने विदेशी इन्वेस्टरों को गढ़मुक्तेश्वर तीर्थनगरी पर्यटक के रुप में इन्वेस्ट करने के लिए न्यौता दिया है।
एनएचएआई के मुरादाबाद पीडी निखिल आन्नद ने बताया कि गढ़ से मेरठ तक फोरलेन हाईवे 1 हजार करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। जिसको दिसंबर 2023 तक पूरा कर दिया जाएगा। 2023 में गढ़ से मेरठ के बीच सफर सुहाना हो जाएगा। 2 घंटे का संफर 40 मिनट का रह जाएगा।
हापुड़ जिले के 60 से अधिक गांवों से होकर गंगा एक्सप्रेस वे निकल रहा है। जबकि एशियन हाईवे और मेरठ-बदायूं हाईवे फोरलेन तथा सिक्स लेन होने के कारण यहां के लोगों की कनैक्टीवीटी आसान हो गई है। अगर किसी को दिल्ली या नोएडा एयरपोर्ट जाना है तो मिनटों में पहुंच जाएगा।
नवीन चौधरी का कहना है कि आने वाले वर्ष में हापुड़ में कारोबारी बढेंगे। क्योंकि यहां पर प्रदेश सरकार को 6000 हजार करोड़ का निवेश करने के लिए कारोबारी पहले ही तैयार हो चुके हैं। क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। वहीं क्षेत्र का तेजी से विकास भी होगा।