जिलाधिकारी-एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण, सब कुछ मिला सामान्य
जनपद हापुड़ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार डासना का औचक निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को डीएम मेधा रूपम, एसपी दीपक भूकर जिला कारागार डासना पहुंचे और औचक निरीक्षण किया। अफसरों के जिला कारागार पहुंचते ही जेल अफसरों और कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई।
वह समझ नहीं पाए कि आखिर क्या मामला है कि हापुड़ जिले के दोनों वरिष्ठ अधिकारी यहां पहुंचे हैं। बाद में पता चला कि औचक निरीक्षण किया गया है। इस दौरान कैदियों से भी अफसरों ने बातचीत की।
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने जेल परिसर, बैरिक आदि का निरीक्षण किया। लेकिन वह कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। अफसरों ने बताया कि निरीक्षण में कोई खामी नहीं मिली है। निरीक्षण में सब कुछ सामान्य मिला है।