हापुड़ में जिला पुलिस ने 13 शातिर अपराधियों पर छह माह के लिए जिलाबदर की कार्यवाही की है। इसी क्रम में हापुड़ एसपी के आदेश पर शातिर अपराधियों के विरुद्ध छह माह के लिए जिला बदर किया गया है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस की अपराधियों पर पैनी नजर है। इसी क्रम में कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने वसीम निवासी मोहल्ला चमरी, शाकिब निवासी मोहल्ला मोती कॉलोनी कोटला मेवातियान, दीपक कुमार निवासी मोहल्ला कासिमपुरा, आफताब व दिलशाद निवासीगण मोहल्ला देहली गेट व आसिफ निवासी मोहल्ला कोटला मेवातियान को जिलाबदर किया।
इनके अलावा थाना सिंभावली पुलिस ने अमन, नासिर, नाजिम व मुस्तफा निवासी गांव वैट, संजय निवासी गांव रजापुर व थाना धौलाना पुलिस ने अबरार निवासी मोहल्ला जाकिर कालोनी गांव पिपलैडा और थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने शेर कुरैशी निवासी गांव दौताई पर कार्यवाही की है।