जनपद हापुड़ में आज जे0एम0एस0 वर्ल्ड स्कूल बाईपास रोड हापुड़ में दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा के क्रियान्वयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी महोदया हापुड़ की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।
कार्यशाला में डी0सी0 एन0आर0एल0एम0, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन शशक्तिकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, खण्ड़ शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक अमित शर्मा एवं संजय यादव, स्पेशल एडुकेटर्स और नोडल शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा को गति प्रदान करने के लिए गुब्बारों को हवा में छोड़ा गया और सभी के द्वारा दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने से के लिए प्रेरित किया गया।
मंच का संचालन संजय शर्मा और अंजू आज़ाद के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। खण्ड़ शिक्षा अधिकारी हापुड़ द्वारा कार्यशाला का उद्देश्य विस्तार से बताया गया। होम बेस एजुकेशन पर एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को दिखाई गई।
स्पेशल एडुकेटर्स मौ0 शाहनवाज के द्वारा समर्थ मोबाइल बेस्ड एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से बताया गया। दिव्यांग बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण बड़ी सुंदर ढंग से किया गया। शिक्षा अधिकारी श्री योगेश गुप्ता के द्वारा समावेशी शिक्षा में नामित नोडल टीचर की भूमिका के बारे में समस्त प्रतिभागियों का उन्मुखीकरण किया गया।
इसके अतिरिक्त समस्त प्रतिभागियों का दिव्यांग बच्चों हेतु बाधामुक्त वातावरण का सृजन और लर्निंग आउटकम की सम्प्राप्ति पर सभी का अभिमुखीकरण किया गया। कार्यक्रम समापन के पश्चात सभी प्रतिभागियों को सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का संचालन अंजू आजाद एवं संजय शर्मा के द्वारा किया गया।