जनपद हापुड़ में जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रविंद्र कुमार प्रथम ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर पुलिस-प्रशासन व अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक का संचालन अपर जिला जज व राष्ट्रीय लोक अदालत की नोडल अधिकारी डॉ. रीमा बंसल की देखरेख में अपर जिला जज व प्राधिकरण की सचिव छाया शर्मा द्वारा किया गया। जिसमें अदालत के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में जनपद न्यायाधीश रविंद्र कुमार प्रथम द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा वादों के निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिनिधि मुख्य विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप को राष्ट्रीय लोक अदालत में सहयोग करने, जिला सूचना अधिकारी को राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार- प्रसार समस्त समाचार पत्र, न्यूज चैनल आदि के माध्यम से करने के लिए निर्देशित किया।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को अदालत का प्रचार प्रसार एलईडी, बैनर, पंपलेट के माध्यम से प्रचार करने के लिए कहा। पुलिस विभाग से उपस्थित अधिकारियों को न्यायालयों द्वारा जारी नोटिसों की तामील शत- प्रतिशत कराने के निर्देश दिए।
अपर जिला व प्राधिकरण की सचिव छाया शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन नौ सितंबर को किया जाएगा।