जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में जिला जज ने एडीजे और एसीजेएम सीनियर डिवीजन के न्यायालय के लिए भूमि का निरीक्षण किया।
तहसीलदार सीमा सिंह ने बताया कि रेलवे रोड पर स्थित एचपीडीए की भूमि पर एडीजे और एसीजेएम न्यायालय बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जाना है। जिसको लेकर शुक्रवार को जिला जज रविंद्र कुमार ने रेलवे रोड पर एडीजे और सीजेएम रचना ने न्यायालय के लिए भूमि का निरीक्षण किया। जिसमे उन्होंने कोर्ट के लिए 10 एकड़ भूमि के बारे में तहसील अधिकारियों से वार्ता की।
इस दौरान बार एसोसिएशन अध्यक्ष ओमपाल मावी और सचिव हिमांशु त्यागी भी मौजूद रहे। जिला जज ने भूमि के संबंध में तहसीलदार से वार्ता की।
जिला जज ने बताया कि रेलवे रोड पर भूमि का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। बता दें कि गढ़ में एडीजे और एसीजेएम न्यायालय नहीं है। यदि दोनों न्यायालय बनते हैं तो स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।