जनपद हापुड़ में उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़, रविन्द्र कुमार प्रथम, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छाया शर्मा ने संयुक्त रूप से जिला कारागार डासना में त्रिमासिक जेल का निरीक्षण किया।
जिला जज ने कारागार का औचक निरीक्षण कर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार के पाकशाला में बन्दियों को दिये जाने वाले बने खाने का भी अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला जज द्वारा जेल में महिला बैरक में निरुद्ध महिलाओं से निःशुल्क विधिक सहायता दिलाये जाने के संबंध में जानकारी ली। इसके उपरांत महिलाओं को दिए जा रहे निरन्तर सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, व हस्त निर्मित सज्जा सामानों के प्रशिक्षण के संबंध में जायजा लिया।
इसके साथ ही जिला जज ने कारागार अस्पताल तथा पाकशाला का निरीक्षण कर जेल की व्यवस्थाएं परखीं। साथ ही बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। जिला जज के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जेल चिकित्सक से मरीजों को दी जाने वाली दवाओं के संबंध में तथा जेल अस्पताल से बाहर इलाज कराये जा रहे बन्दियों के संबंध में जानकारी ली।
इस दौरान जिला जज द्वारा जेल में बंदियों को खानपान की सुविधा, उनके रहने के लिए व्यवस्था का जायजा लिया गया। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रचना, जेल अधीक्षक आलोक कुमार आदि उपस्थित रहे।