साल के अंतिम दिनों में कड़ाके की ठंड और जबरदस्त कोहरे ने लोगों का हाल बेहाल किया हुआ है। लोगों को ठंड का अधिक एहसास हुआ और दिनभर सूरज की गर्माहट बेअसर साबित हुई। जिसके चलते जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों में दो दिनों के लिए अवकाश की घोषणा कर दी है।
सूर्य देव बृहस्पतिवार को दिनभर बादलों के बीच लुकाछिपी करते रहे। कंपकंपाती ठंड में लोगों की परेशानियां बढ़ी। लोगों ने ठंड से बचाव के लिए अलाव व रूम हीटर का सहारा लिया।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दो दिन और इसी प्रकार के हालात रहने के आसार हैं। कोहरे के कारण लंबी दूरी से आने वाली ट्रेनें दो से ढाई घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची। ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बुधवार देर रात कक्षा एक से 12 तक सभी स्कूलों की 29 दिसंबर तक अवकाश की घोषणा की है।