हापुड़ के दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल में मरीजों को अल्ट्रासाउंड सेवा का लाभ मिलेगा। बुधवार को सदर विधायक और डीएम ने मशीन का शुभारंभ किया। धौलाना क्षेत्र में भी सुविधा जल्द मिलेगी।
अब तक गढ़ रोड स्थित सीएचसी में ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा थी। पूरे जिले से मरीजों को यहां आना पड़ता था। जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मजबूरी में निजी सेंटर पर जाना पड़ रहा था। लेकिन, अब लोगों की परेशानी खत्म हो जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों और डीएम के प्रयास से जिला अस्पताल में भी मशीन की व्यवस्था कराई गई।
बुधवार को शुभारंभ करने पहुंची डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा कि मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलना चाहिए। अधिकारी इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरतें। उधर, धौलाना सीएचसी में भी जल्द ही अल्ट्रासाउंड मशीन लगने जा रही है, जिसकी व्यवस्था लगभग हो चुकी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में अब दो अल्ट्रासाउंड मशीनें हो गई हैं। मरीजों को इसका लाभ मिलेगा, अल्ट्रासाउंड के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।